Sunday, 23 May 2021

जब कोई अपना जाता है



जिनसे प्यार हो दिल में उनकी तस्वीर बन जाती है,
माना रोज देखते हैं उन्हें पर आँखें रोज भर आती है,
उन्हें मेरी आँखों मे आँसू नहीं थे कभी भी पसंद,
ये बात उन्हें देख देखकर ज्यादा रुलाती है।

डॉ प्रीति समकित सुराना

3 comments: