Saturday 16 November 2019

बाल दिवस पर निःशुल्क हेलमेट वितरण एवं कवि सम्मेलन देव डिवाईन किड्स स्कूल में सम्पन्न।

बाल दिवस पर निःशुल्क हेलमेट वितरण एवं कवि सम्मेलन देव डिवाईन किड्स स्कूल में सम्पन्न।

विशेष अतिथि के रूप में अंतरा शब्दशक्ति की संस्थापक एवं अध्यक्ष प्रीति समकित सुराना, संरक्षक श्री संजय रूसिया, कोषाध्यक्ष समकित सुराना एवं उपाध्यक्ष अदिति रूसिया शामिल हुए।

वारासिवनी/ पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर स्थानीय देव डिवाइन किड्स स्कूल की साई देव दिव्य शिक्षा समिति वारासिवनी के तत्वावधान में जीवन सुरक्षा कवच "हेलमेट" का निःशुल्क वितरण एवम अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। माननीय न्यायाधीश एवं वरिष्ठ कवि उमेश गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष श्री विवेक पटेल, जी टीवी, सब टीवी एवं लाफ्टर चेनल एवं गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकार्ड बनाने वाले कवि एवं कलाकार भाई वाहेगुरु भाटिया (मुम्बई), के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ,  जिसमें विशेष अतिथि के रूप में अंतरा शब्दशक्ति की संस्थापक प्रीति समकित सुराना, कोषाध्यक्ष समकित सुराना, संरक्षक श्री संजय रूसिया एवं उपाध्यक्ष अदिति रूसिया और साथ ही वारासिवनी के समाज सेवी श्री विशाल बिसेन, श्री अजय बिसेन, श्री विनय सुराना, डॉ अनिमेष शर्मा, श्री के. एल. गौतम, श्री भेजेंद्र चौधरी, श्री संजीव जायसवाल, श्रीमती राखी जायसवाल एवं यातायात थाना प्रभारी श्री मेहरा के विशेष आतिथ्य में, वरिष्ठ साहित्यकार श्री प्रणय श्रीवास्तव "अश्क" की अध्यक्षता में सानन्द संपन्न हुआ। 
विभिन्न जरूरतमन्द व्यक्तियों को संस्था की प्राचार्य एवं कार्यक्रम संयोजक दिव्या श्रीवास्तव ने निःशुल्क हेलमेट का वितरण अतिथियों के कर कमलों करवाया। 
इस अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में न्यायाधीश उमेश गुप्ता, प्रणय श्रीवास्तव "अश्क",  कवयित्री रचना वैष्णव, प्रीति सुराना, अलका चौधरी अनमोल एवं विश्व विख्यात हास्य कवि वाहेगुरु भाटिया की हास्य, व्यंग्य, श्रृंगार और ओज से परिपूर्ण रचनाओं ने भारी संख्या में उपस्थित श्रोताओं को मन्त्र मुग्ध कर दिया। 
           सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए सच्ची मानव सेवा का उदाहरण बताया और देव डिवाइन किड्स स्कूल के उज्ज्वल भविष्य की कामना व्यक्त की। इस अवसर पर शाला परिवार की शिक्षिकाएं, समिति सदस्य, श्रीमती लक्ष्मी खरे, श्रीमती अनिता श्रीवास्तव, श्रीमती चौरे, दानी मैडम, सुरभि मैडम, अमिता कटरे, स्नेहा शेंडे, शिवानी यादव, स्वाति कोटाँगले, अनघ श्रीवास्तव, रघुलाल राउत एवं अनेक मातृ शक्तियां एवं पालक बंधु उपस्थित रहे। कवि सम्मेलन का शानदार संचालन ओज कवि राजेन्द्र शुक्ल सहज ने किया।
सभी अतिथियों एवं कवियों को स्मृतिचिन्ह देकर आभार व्यक्त किया गया।
बहुत यादगार और सफल कार्यक्रम रहा।

No comments:

Post a Comment