समय सब समझता है
जानता है
प्रेम-गुस्सा,
सफलता-असफलता,
सुख-दुख,
आशा-निराशा,
होता है वो भी दुखी
अपने किये पर
जब अच्छे काम का अच्छा परिणाम
नहीं दे पाता
क्योंकि अच्छे-बुरे समय पर
उसका खुद का बस नहीं चलता,
समझने लगी हूँ मैं
समय की पीड़ा
इस बार जब मिला मुझसे
मुझे गले लगाकर रोया वो,..!
डॉ प्रीति समकित सुराना
No comments:
Post a Comment