Wednesday, 10 April 2019

मुकदमे

आज अर्जी लगाई है
तेरे दिए हर ज़ख्म के लिए,
खुदा की अदालत में
एक खास गुज़ारिश के साथ,
कि
मुकदमे की सुनवाई
हर बार उसी तारीख पर हो,
जिससे जुड़ी हो तेरी-मेरी बातें
कोई खुशी वाली।

प्रीति सुराना

No comments:

Post a Comment