Thursday, 4 October 2018

स्त्री अब भी स्त्री है मानव नहीं है,..

सुनो!

एक सवाल है मेरा
इस उम्मीद से
कि जवाब होगा निष्पक्ष
जैसा
तुम मुझसे चाहते हो
क्या ठीक वैसा ही व्यवहार
मुझसे करते हो??

यदि तुम हाँ भी कह दो
तब भी
स्त्री अपना सर्वस्व दे दे
तब भी
स्त्री अपनी जान दे दे
तब भी
स्त्री सर्वशक्तिमान हो
तब भी,..

पुरुष के बाद ही है
उसके सारे अधिकार
और
उसका अस्तित्व,...
जाने क्यों???????
स्त्री
अब भी स्त्री है
मानव नहीं,...

प्रीति सुराना

No comments:

Post a Comment