Wednesday, 12 May 2021

तमस घनेरा छट जाएगा

तमस घनेरा छट जाएगा
नया सबेरा फिर आएगा 

कहा समय ने ही ये मुझसे
बुरा समय है कट जाएगा 

समय समय की है ये बातें
समय नया दिन खुद लाएगा 

नहीं बदल पाया जीवन तो
समय ठहर कैसे पाएगा 

कल फिर कल वो होगा जिसमें
नया सबेरा फिर आएगा
बुरा समय है कट जाएगा
तमस घनेरा छट जाएगा 

डॉ प्रीति समकित सुराना

No comments:

Post a Comment