तमस घनेरा छट जाएगा
नया सबेरा फिर आएगा
कहा समय ने ही ये मुझसे
बुरा समय है कट जाएगा
समय समय की है ये बातें
समय नया दिन खुद लाएगा
नहीं बदल पाया जीवन तो
समय ठहर कैसे पाएगा
कल फिर कल वो होगा जिसमें
नया सबेरा फिर आएगा
बुरा समय है कट जाएगा
तमस घनेरा छट जाएगा
डॉ प्रीति समकित सुराना
No comments:
Post a Comment