Tuesday, 30 March 2021

*मेरा प्यारा परिवार और होली का उपहार*

*मेरा प्यारा परिवार और होली का उपहार*

💚🧡🖤❤️🤍🤎


आज मनाई मिलकर होली

अन्तरा के आंगन में,

*कीर्ति 'छबीली'* फिरती रही

दिन भर पूरे प्रांगण में!

*पिंकी 'स्वीटी दीदी'* ने

खूब बनाए नाम सभी के,

खुश होकर की बातें की बहुत

*आशु 'अन्तरा की छुटकी'* ने!

*दिनेश देहाती* बहुत *'अनुभवी'*

*संदीप सोनी* बड़े *'मेहनती संपादक'*

*टीना सोनी* संदीप की *'सुषमा'*,

*सरफ़राज़ 'सूरमा'* *रंजना जी 'धर्मानुरागी'*!

*पंकज* चमके *'जुगनू'* जैसा,

*किशोर* साहित्य का है *'सागर'*,

*ललिता जी* बड़ी *'सलोनी'* *अलका* है *'अनमोल'*

*कृति* एक *'अदृश्य शक्ति'* *बबिता जी* स्नेह की *'गागर'*!

*लीना 'तितली'* सी उड़ती फिरे

*अदिति 'मस्तानी'* अपनी मस्ती में,

*प्रमिला 'चुलबुली'* *मीनू 'प्यारी लड़की'* 

*भारती दी 'छत्रछाया'* है इस बस्ती में!

*ब्रजेश जी* का क्या कहें?

इनकी *चलती का नाम गाड़ी* है,

*समकित 'नींव का पत्थर'* हैं

और *पूजा* इनकी *'सुनहरी'* साली है!

*प्रेम जी 'पाॅज़िटिव वाइब्रेशन'* लाती,

*राधा जी 'जोशीली'* जोश भर जाती,

*देवयानी जी एक 'सशक्त महिला'*

*पूनम* (करतियार) *'सौंधी खुशबू'* लाती!

*ओमप्रकाश जी- 'गणितज्ञ'* हैं,

*रविन्द्र जी* है *'गज़ल सम्राट'*

*आनन्द जी 'केवल आनन्द'* हैं

*शीतल जी* हैं यहाँ के *'युवराज'*!

*सोनम* है प्यारी *यंग एचीवर*

*पूनम झा* है *'परफेक्ट कथाकार'*

*नमिता जी* हैं एक *'सुपर वुमन'*

*जयकृष्ण जी 'अन्तरा के राजकुमार'*!

*रमा जी 'प्रकृति प्रेमी'* हैं

*नीरजा मेहता जी* है *'कमलिनी'*

*कैलाश जी* अडिग *'अन्तरा के पर्वत'*

*प्रदीप जी* हैं *'काव्य शिरोमणि'*

*हेमन्त जी 'अन्तरा के रत्न'* हैं,

है *नवनीता नुपुर 'उभरती गायिका'*,

*विक्रमादित्य जी* हैं *'पूर्व के प्रहरी'*

*साधना जी*- प्रभु की *'आराध्या'*!

*सत्यप्रसन्न जी* बड़े *'परफेक्शनिस्ट'* हैं

*मीनाक्षी सुकुमारन* है एक *'सेलीब्रिटी'*

*मनोरमा जी* तो *'ईद का चाँद'* हैं

*किरण विचपुरिया* है प्रेम की *'माधुरी'*!

*अमित जी* चलाते *लिटरेचर प्लस टूरिज्म*

*निकिता* इज न्यू एंड *'गुड गोइंग'*,

*स्वाति* का नंबर है *'3041'*

वो करती है बहुत कुछ डिजाइनिंग!

*तोषी* है *'महक'*, *रेनू जी 'जोगन'*

*अनुजा है *'मीठी-मीठी'*, *प्रेमलता* हैं *'मकरन्द'*

*मधु तिवारी* हैं *'सुप्रभात'* संदेश,

*अजय पांडेजी* अनोखा *'संस्मरण'*!

*नवीन जी  'बरगद का पेड़'*

*संगीता जी 'काव्य मंजरी'*

*मुकेश मनमौजी 'मौजी बाबा'*

*तेजकरण जी* बड़े *'ओजस्वी'*!

*संतोष जी 'सौम्या'*, *सीता जी 'कोकिला'*

और *हेमलता* जी है *'मनस्विनी'*

*वाणी* है यहाँ की *'राजकुमारी'*

*नवनीता कटकवार* है *'कुमुदिनी'*!

*मधु माधुरी 'अपराजिता'*

*'मंजू जी* बनी *'दादी रूपमती*

*स्मृति* के मुख *'प्यारी मुस्कान'*

*ऋतु 'चंचला'* *मीना 'मंजूषा'*

*वंदना* तो है *'कुन्दन'*!

*शिखा बोर्डिया* है *'उभरती नायिका*' 

*करण जैन* एक *'साहसी युवा'* 

*बीना दी 'तरन्नुम'* सी सुखदा,

*किरण मोर* जी मानो हो *'वसुधा'*!

*मोनिका रुसिया जी 'नायाब हीरा'*

*कुशल जैन* है कलम का *'योद्धा'*

*अंजू भूटानी जी* अनुशासन में *'पारंगत'*

*भारती शर्मा* की *'बुलंद आवाज़'*!

*भावना जी 'सहृदयी'*, *कंचन जी 'ग़ज़ल'*

सुशोभित है *अन्तरा शब्दशक्ति* पटल,

*प्रीति* को *'परी'* बनाया जिसने

उस परिवार को नित्य करती हूँ नमन!


*डॉ प्रीति समकित सुराना*

No comments:

Post a Comment