Tuesday, 26 November 2019

बारां (यात्रा संस्मरण)

कुछ रिश्ते स्वतः ही बिना किसी अपेक्षा के प्रगाढ़ होते चले जाते हैं। शायद इसलिए कि अपेक्षाएं नहीं प्रेम और विश्वास इनकी नींव होते हैं। Pinky जी के यहाँ जाना एक सुखद अनुभूति से भर गया। घर का एकदम सात्विक माहौल, प्यार और सम्मान से भरा स्वागत, भोजन, शिव और हनुमान मंदिर जो उनके घर के प्रांगण में ही है उनके दर्शन। अलौकिक अनुभव। खूब सारा प्यार, दुलार और उपहार मिला पिंकी जी, जीजू और बिटिया से। 
दिल से आभार 😘🙏🏼💐❤️

No comments:

Post a Comment