सबने बचपन में तुतलाती भाषा तो बोली होगी
बचपन से अपने आज की खुशियाँ भी तोली होगी
पहले डायरी में दिल की बात लिखा करती थी
मालूम नहीं था पन्नों के रंग में भी तबदीली होगी
कतरा-कतरा बिखरे बचपन की यादों के पन्ने
तब न सोचा था एक रोज़ यूँ आँखें गीली होगी
आज जो मैं करने बैठी सफाई दीवाली की
क्या मालूम था मन में यादों की होली होगी
वो पल भी आज आँखों से गुजरा फिर से
बाबुल के आँगन में दुल्हन, द्वार खड़ी डोली होगी
आज बहाना चाहे घर की सफाई का था
कभी तो सबने यादों की गठरी टटोली होगी
पूरा जीवन इन कुछ लम्हों में दोहराया है 'प्रीत'
बस वो पल याद नहीं जब दुनिया में आंखें खोली होगी।
प्रीति सुराना
No comments:
Post a Comment